नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ हुई बदसलूकी के बाद यह मामला अब देशव्यापी रंग ले चुका है, जिसके बाद डॉक्टरों ने 17 जून को देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान ओपीडी सेवा बाधित रहेगी। वहीं इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा कि हम अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा चाहते हैं। आईएमए ने कहा है कि हम चाहते हैं कि कोलकाता में हुई हिंसा के आरोपियों को सज़ा मिले। अस्पतालों में हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून लागू करने की मांग की जा रही है। वहीं आईएमए ने प्रेस रीलिज जारी कर कहा है कि 17 जून को पूरे देश में हड़ताल की जाएगी, इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
No comments found. Be a first comment here!