नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में स्थित गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही लगातार हमलावर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि सारा देश एकजुट होकर देश के सैनिकों और सरकार के साथ है। उन्होंने आगे कहा, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्रीजी ने कहा था कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली। कोई हिंदुस्तान के अंदर नहीं आया। मगर सुनने को मिल रहा है, लोग कह रहे हैं, सैटेलाइट फोटोग्राफ्स में दिखाई दे रहा है, लद्दाख की जनता कह रही है, आर्मी के रिटायर्ड जनरल्स कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन छीनी है। एक जगह नहीं बल्कि तीन जगह चीन ने हमारी जमीन छीनी है।
राहुल गाँधी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना ही पड़ेगा। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई और सचमुच में जमीन गई है तो चीन को फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है और उनको उठाकर वापस फेंकना है। उन्होंने कहा कि आपको बिना डरे बोलना होगा कि हां चीन ने हमारी जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!