नई दिल्ली, 29 मई, (वीएनआई) उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने देश के 4 राज्यों में भीषण गर्मी के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन में देशभर के कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार हो जाएगा, वहीं, मध्य भारत के कुछ इलाकों में यह 47 डिग्री और राजस्थान में 48 डिग्री के पार निकल सकता है, जिन चार राज्यों के लिए अलर्ट हुआ है, वो हैं दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश, जहां की गर्मी का असर इनक पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में आज सुबह गर्मी और उमस का असर रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम गर्म ही रहेगा। वहीं बीते मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!