नई दिल्ली, 17 सितम्बर, (वीएनआई) एटीपी की ताजा जारी रैंकिंग में यूएस ओपन में रोजर फेडरर को टक्कर देने वाले भारत के सुमित नागल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।
एटीपी की ताजा रैंकिंग में बांजा लूका चैलेंजर के उपविजेता सुमित नागल 159वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है 22 वर्षीय हरियाणा के सुमित नागल को रविवार को हुए बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल में नीदरलैंड के टालों ग्रीकस्पूर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके आलावा प्रजनेश गुणेश्वरन शीर्ष 100 में बरकरार रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वह तीन स्थान के छलांग लगाकर 82वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं युगल में रोहन बोपन्ना 43वें और दिविज शरण 49वें स्थान पर बने हुए है जबकि लिएंडर पेस एक स्थान चढ़कर 78वें स्थान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!