श्रीनगर, 04 दिसंबर, (वीएनआई) कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र के कई इलाकों में बीते देर शाम आए ऐवलॉन्च में सेना के कई जवानों के लापता होने की सूचना मिली है। लापता जवानों की तलाश में सेना की एआरटी को लगाया गया है।
एक जानकारी के अनुसार, हिमस्खलन की दो घटनाएं बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में हुई हैं। ये दोनों इलाके उत्तरी कश्मीर के अंतर्गत आते हैं। 18 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर हुए हिमस्खलन में 4 जवानों के लापता होने की बात कही जा रही है। जवानों की तलाश के लिए सेना ने ऐवलॉन्च रेस्क्यू टीम और सेना के हेलिकॉप्टरों को लगाया है। गौरतलब है सियाचिन में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसों में भारतीय सेना के सैकड़ों जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!