कन्याकुमारी, 14 दिसम्बर (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चक्रवाती तूफान-ओखी के दौरान लापता हुए मछुआरों के परिजनों से वादा किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाएगी और केंद्र व तमिलनाडु सरकार पर उन्हें सहायता सुनिश्चित करवाने के लिए दबाव डालेगी।
तमिलनाडु के दक्षिणतम जिले में स्थित चिन्नाथुराई में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल ने कहा, "आपलोगों की समस्या अच्छे से सुलझ पाती, अगर केंद्र में मत्स्य के लिए एक अलग मंत्रालय होता जिसमें परेशान लोगों पर ध्यान दिया जाता। उन्होंने उनके पास अपनी व्यथा लेकर आई एक महिला से कहा, "मैं यहां आकर खुश होता लेकिन इन परिस्थितियों में नहीं। हम जितनी भी मदद कर सकते हैं, हम करेंगे। हम केंद्र व तमिलनाडु दोनों जगह विपक्ष में हैं। जिन परिवारों ने अपने कमाने वाले को खोया है, उन परिवारों की मदद के लिए हम केंद्र व राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। राहुल ने कहा, "हम इस मुद्दे पर संसद में केंद्र सरकार पर भारी दबाव बनाएंगे। हम आपका मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगे ताकि आपको कुछ राहत मिल सके।"
No comments found. Be a first comment here!