दिल्ली, 28 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने उनके समाधि स्थल को स्मारक बनाने की मंजूरी दे दी।
इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र से अनुरोध किया था कि पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार ऐसे स्थल पर करने की व्यवस्था की जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। वहीं तब केंद्र की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने इसे भारत के पहले सिख पीएम का अपमान तक बता डाला।बढ़ते विवाद के बाद अब सरकार ने भाजपा और कांग्रेस के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए एक स्मारक बनाने पर सहमति दे दी है।
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अपील थी कि मनमोहन सिंह को अंतिम विश्राम स्थल के रूप में सम्मानित किया जाए, जिसमें एक स्मारक भी शामिल हो, जो प्रमुख राजनेताओं को याद करने की परंपरा के अनुरूप हो। इन प्रयासों के बावजूद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की कि सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर होगा, जो एक सांप्रदायिक श्मशान घाट है, जिससे विवाद और बढ़ गया।
No comments found. Be a first comment here!