नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जानकारी देते हुए आज कहा है कि देश में एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अभी भी विश्व में चिंताजनक है लेकिन भारत में मामले घट रहे हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले अब 2.2 लाख से कम हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि देश में दो राज्यों, महाराष्ट्र और केरल में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में से 44 फीसदी मामले अस्पतालों में हैं और 56 फीसदी सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं। सचिव ने आगे कोरोना वैक्सीन को लेकर बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। वहीं जनवरी में जायडस कैडिला के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा, स्पुतनिक V का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। बायोलॉजिकल ई का पहले चरण का ट्रायल चल रहा है। जेनोवा के पहले चरण के ट्रायल को मंजूरी मिली है। फाइजर की वैक्सीन को अनेक देशों में इमरजेंसी यूज की अनुमति मिली है। इसका एक डोज 1400 रुपए से ज्यादा का है। मॉडर्ना की वैक्सीन का एक डोज 2300 से 2700 रुपए का है।
राजेश भूषण ने आगे बताया कि भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविडशील्ड वैक्सीन के 1.1 करोड़ खुराक 200 रुपए प्रति डोज के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया है। भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदने का फैसला किया है, जिनमें से 38.50 लाख डोज की कीमत 295 रुपए प्रति डोज है। उन्होंने आगे टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बताया कि 16 जनवरी को शुरू होने वाले अभियान के लिए सभी तैयारियां सही रास्ते पर हैं। इसके लिए राज्यों के साथ 26 वर्चुअल बैठकें/प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।