नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है, वहीँ नए लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहरी बस्तियों के लिए एक सूची जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अगर शहरी निकाय कुछ चीजों का ख्याल रखेगी तो शहरी बस्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। गाइडलाइन के अनुसार निगरानी तंत्र को कोविड-19 मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना होगा, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इसमें स्वास्थ्य केन्द्रों, दवाखानों में स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं, निगमों के स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक और अन्य स्वयंसेवकों आदि की पहचान करना शामिल है। शहरी इलाकों में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी और एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!