गॉल, 15 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने श्रीलंका के 176 रन के जवाब में 78/7 रन बना लिए है। दूसरी पारी के आधार पर श्रीलंका के पास अभी भी 98 रन की बढ़त प्राप्त।
भारत ने श्रीलंका के 176 रन के जवाब में अपने तीसरे दिन के स्कोर 23/1 से आगे खेलते हुए चौथे दिन लंच तक 78/7 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 375 रन बनाये थे । श्रीलंका ने पहली पारी में 183 रन और दूसरी पारी में 367 रन बनाये थे। रहाणे 17 और आश्विन 3 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 36 ओवर में 78/7 रन बनाये। भारत ने अपनी कल की पारी को आगे बढ़ाया ही तह की चौथे दिन की सुबह उसके लिए अच्छी खबर नहीं लेकर आई। रंजना हेराथ ने ईशांत को 10 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई और उसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तो की तरह बिखरती नज़र आई। उसके बाद रंजना हेराथ ने रोहित शर्मा को 4 रन पर आउट कर उनकी दूसरी पारी को भी नाकाम कर दिया। फिर कौशल ने भी रंजना के सुर में सुर मिलते हुए पहले कप्तान कोहली को 3 और शिखर धवन को 28 रन पर आउट कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। हेराथ ने भी फिर से वापसी करते हुए पहले साहा को 2 रन पर स्टंप और हरभजन को 1 रन पर आउट कर 70 के योग से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन भेज दी।