नई दिल्ली, 03 अगस्त, (वीएनआई) एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इकॉनमी की रफ्तार मंद पड़ रही है।
दीपक पारेख ने बीते शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुस्ती साफ दिखाई दे रही है। दीपक पारेख के अनुसार, समस्या को बढ़ाने में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के समक्ष नकदी की कमी और बैंकों द्वारा कर्ज देने के प्रति सख्त अड़यिल रवैया अपनाना बड़ी वजहें हैं। उन्होंने कहा कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां कर्ज देने में झिझक रही हैं।
पारेख ने आगे कहा कि बैंकों ने कर्ज देने को लेकर अड़ियल रुख अपना रखा है। इसका कई सेक्टरों पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि त्योहारों का मौसम नजदीक आते-आते हालात सामान्य होंगे। गौरतलब है इससे पहले लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एएम नाइक ने देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर चिंता जाहिर की थी।
No comments found. Be a first comment here!