नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली और एनसीआर में हवा की स्पीड में हुए बदलाव और हल्की बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी है। जिस कारण कुछ हद तक ही सही प्रदूषण का स्तर गिरा है।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में प्रदूषण में शनिवार के मुकाबले कुछ कमी आई है। जहरीली हवा के कुछ साफ होने के पीछे पहले के मुकाबले कम पराली जलना भी है। हालांकि, यह अभी भी गंभीर स्तर पर बना हुआ है।
गौरतलब है कि यह शनिवार को दिल्ली (480), नोएडा (555), गुरुग्राम (491) के स्तर के साफ कहा जा सकता है। वहीं 0-50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 तक 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और इससे ऊपर गंभीर श्रेणी में आता है। 500 के ऊपर AQI गंभीर और आपतकाल स्थिति के लिए होता है।
No comments found. Be a first comment here!