नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व सरकारी कर्मचारियों की पेंशन कटौती को लेकर उड़ रही अफवाह पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी खबरों का खंडन किया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि पेंशनों में कटौती करके उसे पीएम-केयर्स फंड में डाला जाएगा। ये खबर पूरी तरह गलत है। मोदी सरकार ऐसा कोई कदम उठाने नहीं जा रही है। उन्होंने खुद 20 नगरों के पेंशनरों से बात की है। सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है कि सभी की पेंशन वक्त से पहुंचाई जा सके। वहीं जहां-जहां दिक्कत थी वहां पोस्ट ऑफिस के जरिए पेंशन पहुंचाई जा रही है। वहीं उन्होंने आगे यूपीएससी और एसएससी की रद्द परीक्षाओं पर कहा कि लॉकडाउन की वजह से जो भी परीक्षाएं टली हैं, उन्हें दोबारा से करवाया जाएगा। तीन मई के बाद इस संबंध में सूचना जारी की जाएगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के बारे में बता दिया जाएगा।
गौरतलब है देश में जारी लॉकडाउन के बीच कई प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, तो कई उनकी सैलरी में कटौती कर रही हैं। वहीँ सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी थी की मोदी सरकार पूर्व कर्मचारियों की पेंशन काटकर उसे पीएम-केयर्स फंड में डालेगी।
No comments found. Be a first comment here!