नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 30 जून को समाप्त हो रहे अनलॉक-1 के बीच आज सरकार ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन कर दी है। जोकि 31 जुलाई तक लागू रहेगी। वहीं कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को सख्त बनाने का प्रावधान है।
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि उन उड़ानों को छूट दी जाएगी, जिन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से इजाजत मिली हो। वहीं पहले की तरह मेट्रो सर्विस, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर रोक जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर, कार्यस्थलों पर और यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। जबकि देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा ओर आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट।