मुंबई, 26 जून, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के दिग्गज नेता और बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वैसे तो इन दिनों वह सामाजिक कामों में बेहद बिजी हैं, इसलिए फिल्मों से दूरी बनती जा रही है। आगे उन्होंने कहा हाल ही में कुछ कहानियों का चुनाव किया है, जिनके लिए वह समय निकालकर काम करेंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने क्षेत्रीय फिल्मों के प्रोग्रेस और काम करने के तरीकों पर बात करते हुए कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा को भेड़-चाल से बचते हुए काम करना चाहिए, भोजपुरी में कलाकार अच्छे लेकिन कहानी की आत्मा और पेश करने का तरीका ठीक नहीं है। आगे उन्होंने कहा मराठी फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए वह कहते हैं कि अगर उन्हें रीजनल फिल्म में काम करने का अवसर मिला तो वह मराठी फिल्म को प्राथमिकता देंगे।
No comments found. Be a first comment here!