जेनेवा, 18 मार्च, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी जंग के बीच भारत में यह कई राज्यों में फिर से अपने संक्रमण की रफ्तार बढ़ा रहा है। जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से जल्द छुटकारा नहीं मिला तो, यह मौसमी बीमारी का रूप ले सकता है।
संयुक्त राष्ट्र ने आज कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर कहा है कि इस महामारी के मौसमी बीमारी के रूप में विकसित होने की संभावना है। यूएन ने यह भी कहा कि मौसम संबंधी कारकों के आधार पर महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरती जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र की टीम ने आगे बताया कि सांस संबंधी वायरल संक्रमण अक्सर मौसमी होते हैं। विशेष रूप से इन्फ्लूएंजा के प्रसार के लिए शर्दी का मौसम सबसे ज्यादा सहायक होता है और कोरोना वायरस जैसे संक्रमण के लिए भी ठंडा मौसम मददगार है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने आगे कहा कि शोधकर्ताओं की रिपोर्ट ने हमारी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, अगर कोरोना वायरस महामारी कई सालों तक रहा तो यह गंभीर मौसमी बीमारी बन सकता है।
गौरतलब है कोरोना वायरस को एक साल से अधिक समय हो चुका है लेकिन आज भी यह वायरस वैज्ञानिक और डॉक्टर्स की समझ से बाहर हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस सेअब तक 27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।