नई दिल्ली, 26 मई, (वीएनआई) वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट ने परिचालन कारणों के चलते 28 मई 2023 तक की फ्लाइट रद्द कर दी है। इससे पहले गो फर्स्ट ने 26 मई तक की फ्लाइट संचालन को स्थगित करने की घोषणा की थी।
गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा, हमें ये सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, 28 मई 2023 तक चलने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड दिया जाएगा। हमे पता है कि फ्लाइट कैंसिल होने के कारण आपकी ट्रैवलिंग में दिक्कत हो रही है। लेकिन, हम पूरी सहायता कर रहे हैं। कंपनी ने परिचालन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए अप्लाई किया है, इसके बाद हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!