अगरतला, 18 फरवरी (वीएनआई)| देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में आज सुबह कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। इस दौरान कुल 2,536,589 मतदाता 292 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें 1,250,128 महिलाएं है 47,803 मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तारानिकांती ने कहा, राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाएं लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 50,000 अर्धसैनिकबलों और अन्य राज्य के सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में हेलीकॉप्टरों के जरिए दो एयर सर्विलांस टीमें भी निगरानी रख रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!