नई दिल्ली, 15 अप्रैल (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना आतंक के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे गुरुवार को कश्मीर का दौरा करेंगे और वहां चल रहे अभियानों की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों क्ले अनुसार, सेना प्रमुख गुरुवार को श्रीनगर पहुंचेंगे और 15 कॉर्प्स द्वारा चलाए जा रहे आतंक रोधी व घुसपैठ रोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। वह नियंत्रण रेखा पर अभियानों की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह सैनिकों का उत्साह भी बढ़ाएंगे जो पाक के मंसूबों को हर रोज नाकाम कर रहे हैं।
गौरतलब है सेना प्रमुख का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन और आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऐसे में सेना प्रमुख का दौरा भारतीय सैनिकों के लिए उत्साह का काम तो करेगा ही जो दिनरात देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!