नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस के घोषणा पत्र में अफस्पा में संशोधन को लेकर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस को सुझाव नहीं दिया था।
जनरल डीएस हुड्डा ने कहा कि जहां तक मेरी रिपोर्ट का सवाल है उसमे अफस्पा का कोई जिक्र नहीं है, ना ही इस बात का जिक्र है कि कश्मीर में कितनी संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा, क्योंकि मुझे लगता है कि ये कदम तभी उठाए जा सकते हैं जब सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति हो। गौरतलब है कि 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के नेतृत्व में ही हुआ था. उस वक्त वह नॉर्दर्न कमांड के चीफ थे। कुछ समय पहले हुडा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 42 पन्नों का राष्ट्रीय सुरक्षा का विजन दस्तावेज सौंपा था।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमे लिखा है कि वह सत्ता में आने के बाद अफस्पा में संशोधन करेगी। वहीं इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!