नई दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। वहीं वह सेना प्रमुख पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।
रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि सीडीएस के तौर पर उनका कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और अगले आदेश और सेवा विस्तार तक रहेगा। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के 28वें आर्मी चीफ होंगे। वह भी 31 दिसंबर को ही पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि सीडीएस का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर को सीडीएस पोस्ट और इसके चार्टर एवं ड्यूटीज को मंजूरी दे दी थी। जबकि सीडीएस, पद छोड़ने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण करने के पात्र नहीं होंगे।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने सेना नियमों, 1954 में कार्यकाल और सेवा के नियमों में संशोधन किया है। मंत्रालय ने 28 दिसंबर की अपनी अधिसूचना में कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ या ट्राई-सर्विसेज प्रमुख 65 साल की आयु तक सेवा दे सकेंगे। इसमें कहा गया, बशर्ते की केंद्र सरकार अगर जरूरी समझे तो जनहित में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सेवा को विस्तार दे सकती है।
No comments found. Be a first comment here!