उज्जैन 13 मार्च, (वीएनआई/डॉ.सचिन कासलीवाल) गंगा जमुनी तहजीब से सराबोर एक अनूठा विवाह समारोह... जहा एक तरफ मोगरें की भीनी खुशबू के बीच निकाह पढा जा रहा था तो दूसरी तरफ के मंडप में हल्दी कुंकुम के बीच हिंदू विवाह के फेरे की रस्में हो रही थी. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पू्रे जोश से शामिल हुए और बारातियों के साथ परिवारजनों के साथ खूब नाचें.समारोह में शहर के निजी उपक्रमों ने भी खऊब सहयोग किया. इस विवाह समारोह में 121 जोड़ें शामिल हुए इन में से 82 ऐसे जोड़े हैं जिनमें वर-वधू में से केवल एक सामान्य और दूसरा साथी दिव्यांग है। उज्जैन में गत गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह निकाह सम्मेलन में वर पक्ष की ओर से निकाली जाने वाली की बारात य़हा शांत तपोभूमि से शुरू हुई ।
इस दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चलने वाले पुलिस का घुड़सवार दल बारात में सबसे आगे था। इसके बाद बैंड और उसके पीछे खुशी में नाचते झूमते दिव्यांग जनों के परिजन बारात में चल रहे थे । उनके पीछे चार घोड़ा बग्गीयों और ई-रिक्शा में दिव्यांग दूल्हे सज धज कर बारात में चल रहे थे। कुछ दूल्हे अपनी-अपनी जगह पर बैठते हुए बैंड द्वारा बजाए जा रहे मशहूर गीतों पर थिरक रहे थे । बारात में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र सबसे आगे चल रहे थे । कलेक्टर भी ” यह देश है वीर जवानों का ” गीत पर बारातियों के साथ झूमते हुए नजर आए । इस दौरान अपर कलेक्टर और माला पहनाकर, माला तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।
कलेक्टर और अन्य अधिकारी पूरी बारात में बारातियों के साथ चले । तपोभूमि चौराहे से लेकर मेघदूत परिसर तक तीन जगह पर बारातियों का स्वागत एक निजी उपक्रम सांची पार्लर ने छात्रों के साथ बारात पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बारात में सबसे आगे कडाबीन दल द्वारा भी तोप चलाकर बारात के आगमन की सूचना दी जा रही थी । इस दौरान कुछ दिव्यांग दूर , ऊंट पर भी बैठे हुए थे जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गए थे । पूरा रास्ता इसके इंदौर के पुलिस बैंड द्वारा पुराने फिल्मी गीतों पर मन को लुभाने वाली कर्णप्रिय धुनों भी बजाई जा रही थी, और लोग थिरक रहे थे ।
पुलिस बैंड का दल बस में बैठा हुआ बारात के साथ चल रहा था। इस दौरान श्री सुदर्शन आयाचित, श्री प्रवीण जोशी, श्री सचिन कासलीवाल अशोक जैन चाय वाले और अन्य शुभचिंतकों तथा दिव्यांग जनों के परिवार जन के साथ मौजूद थे। रास्ता भर फूलों की बारिश और आतिशबाजी होती रही. जैसे ही दिव्यांग जनों की बारात कार्यक्रम स्थल मेघदूत परिसर पहुंची, इस दौरान बैंड द्वारा अत्यंत मधुर और भाव विभोर कर देने वाले गीत ”तेरे द्वारे पर आई बारात” बजाया जा रहा था। सभी अतिथियों और बारातियों का स्वागत मेघदूत परिसर में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया,अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी, जिला पंचायत की श्रीमती कीर्ति मिश्रा और अन्य महिला आनंदकों द्वारा किया गया । तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी ने खास तौर पर महाराज कर्नाटक के भोज ग्राम से सभी दिव्यांग विवाह जोड़ों को आशीर्वाद भिजवाया. समारोह में किसी आम विवाह समारोह जै सी ही दावत दी गई. भोजन की व्यवस्था बाबा जयगुरुदेव आश्रम द्वारा की गई थी। बाबा जयगुरुदेव आश्रम के कर्मचारी पूरे समय व्यवस्था बनाए हुए थे ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार श्री वेद प्रताप वैदिक, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ,पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, एडीएम डॉक्टर आरपी तिवारी, सेवा धाम आश्रम के संचालक की सुधीर भाई गोयल ,आनंदक श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री योगेश व्यास, श्री नासिर बेलिम ,श्री गोविंद खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम स्थल के परिसर में पहुंचकर अतिथियों द्वारा दिव्यांग जोड़ों को आनंदकों द्वारा उपहार स्वरूपगृहस्थी के सामान दिये गये । बाद में सभामंडप और निकाह स्थल पर पहुंचकर अतिथियों द्वारा वर-वधू को शुभकामनाएं दी गई । वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!