नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल में 10 पैसे प्रति लीटर की और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों की वजह से आम जनता सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह इसकी कीमतों पर नियंत्रण करे।
दिल्ली में नई कीमतें लागू होने के बाद पेट्रोल 82.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.42 पैसे प्रति लीटर है। इससे पहले पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है, लेकिन सरकार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!