नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन के दौरान एक चार माह के मासूम की ठंड से मौत हो गई है।
गौरतलब है इस प्रदर्शन में चार महीने के मोहम्मद जहां को लेकर मां नाजिया रोज जाती थीं। वहां प्रदर्शनकारी मोहम्मद जहां को अपनी गोद में लेकर खिलाते थे और अक्सर गालों पर तिरंगा पेंट कर दिया करते थे, मोहम्मद हर किसी का चहेता बन गया था। पिछले हफ्ते ठंड लगने के कारण इस मासूम की मौत हो गई, फिर भी मां नाजिया विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर अटल हैं। नाजिया और पति आरिफ बाटला हाउस इलाके में प्लास्टिक और पुराने कपड़ों से बनी छोटी सी झुग्गी में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं- पांच साल की बेटी और एक साल का बेटा। वहीं धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं की मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले।
No comments found. Be a first comment here!