नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने बीते बुधवार को घोषणा की है कि वो पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगा। इसके लिए टू गुड नाम एक नई वेबसाइट लांच की है।
इस बेवसाइट पर फिलहाल पुराने इलेक्ट्रोनिक सामान बेचे जाएंगे। लेकिन इसके साथ कंपनी गुणवत्ता का सार्टिफिकेट भी देगी। वहीं इस बात की जानकारी दे कि यह उत्पाद कम दामों पर उपलब्ध होंगे। इस समय स्टोर में पुराने मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट वाचेज और टेबलेट जैसी डिवाइस उपलब्ध होंगे। हालांकि कंपनी ने बताया हैं कि आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट के इस नए स्टोर में स्पीकर, पावर बैंक, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, टीवी सेट और ऐसी ही 400 से अधिक प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। कंपनी को उम्मीद हैं कि नए ई- कमर्स पोर्टल टू गुड उत्पाद नए प्रोडक्ट्स की तुलना में 80 प्रतिशत तक सस्ते समान मिल सकते हैं।
वहीं कंपनी के सीईओ कल्याण कृष्णामूर्ति ने एक रिलीज में कहा कि ये बाजार अभी असंगठिन है, और कंपनी आने वाले दिनों में इसे एक व्यवस्थित रूप देने के लिए काम करेंगी। इस नई साइट को देश के छोटे शहरों से तगड़ा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है, जहां लोगों की खरीद क्षमता कम है, लेकिन वो भी इनका उपयोग करना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!