नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद उड्डयन मंत्रालय ने भी सभी उड़ानों को 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल एयरलाइन परिचालन को 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है। मंत्रालय के अनुसार सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी। इससे पहले सभी उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद थी, लेकिन अब लॉकडाउन पार्ट 2 के ऐलान के बाद फ्लाइट भी बंद रहेंगी। वहीं रेलवे ने लॉकडाउन की विस्तारित अवधि को देखते हुए टिकट का रिफंड 31 जुलाई 2020 तक लेने का विकल्प दे दिया है।
No comments found. Be a first comment here!