एडिलेड, 04 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफसील से रणनीति बनाई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी।
मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा। उन्होंने कहा हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी हैं। हमने उनके लिए भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है। मार्श ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नए चेहरों को देखकर इसे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान टीम कमजोर नहीं।
No comments found. Be a first comment here!