नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में ओडिशा के बालासोर जिले में खांटापाड़ा स्टेशन के नजदीक आग लग गई। इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
एक खबर के अनुसार ये आग ट्रेन के आखिरी कोच यानी जनरेटर कार में लगी। इस कोच को तुरंत बाकी के कोच से अलग कर दिया गया जिससे की आग और अधिक न फैले। आग पर अब काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन ने आग को बुझा दिया वरना ये दुघर्टना और भी गंभीर हो सकती थी। गौरतलब है बता दें कि पिछले साल कई बच्चों समेत लगभग 20 लोग नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का खाना खाने से बीमार पड़ गए थे।
No comments found. Be a first comment here!