नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शास्त्री भवन स्थित दफ्तर में आज सुबह आग लग लगने की खबर सामने आई है। दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आग काफी कम लगी थी और कुछ मिनटों में बुझा दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.40 बजे दी गई थी, जिसको बुझाने के लिए 6 फायर टेंडर भेजे गए। आग को 11.50 बजे तक नियंत्रित कर लिया गया था। वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, आग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ऑफिस रूम में एसी के स्टैबलाइजर और बिजली के तारों में लगनी शुरू हुई थी।
गौरतलब है शास्त्री भवन में इस हफ्ते आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दफ्तर में आग लगने की जानकारी मिली थी।
No comments found. Be a first comment here!