नई दिल्ली, 13 अप्रैल (वीएनआई)| उत्तरी दिल्ली में आज लगी भीषण आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, पीतमपुरा के कोहाट एनक्लेव की तीन मंजिला इमारत के भूतल की पार्किं ग में तड़के 2.15 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़िया पहुंचीं। अधिकारी ने कहा, "मृतकों की पहचान राकेश नागपाल (40), उनकी पत्नी टीना नागपाल (35) व उनके बच्चों देवेश नागपाल (10) व श्रेया नागपाल (6) के रूप में की गई है। इनकी मौत दम घुटने व झुलसने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा, "घायलों की पहचान राकेश नागपाल की मां सरबजीत नागपाल (91) व परिवार के दो अन्य सदस्यों -एश्वर्या व नीलू के रूप में हुई है। सरबजीत को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि आग पार्किं ग में लगे बिजली के मीटर से लगी, जिसमें चार कारें, दो बाइक व चार स्कूटर जलकर खाक हो गए। उन्होंने कहा, "आग पर सुबह करीब चार बजे काबू पाया गया। अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाते समय चारों शव मिले।
No comments found. Be a first comment here!