नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है।
चुनाव आयोग ने आज एक विस्तृत गाइडलाइन की है, जिसमें बताया गया है कि जनरल इलेक्शन या उपचुनाव अब किस तरह से किए जाएंगे। इसमें नामांकन से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं। एक अहम बात इसमें ये है कि अब उम्मीदवार ऑनलाइन अपना नामांकन कर सकेंगे और जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करा सकते है। पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। उम्मीदवार और राजनीतिक दलों को फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, दस्तानों का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान करना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा। इसके अलावा चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा। ऐसे में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में चुनाव कराये जाने की संभावना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने सुझाव मांगे थे।