नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हुई एक विशेष बैठक में टेररिज्म थ्रेट पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक कहा, वैश्विक आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
राजधानी दिल्ली में आतंकवाद विरोधी समिति की यूएनएससी की विशेष बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज आतंकवाद के वैश्विक खतरे को रेखांकित कर कहा, विशेष रूप से एशिया और अफ्रीका में, आतंकवाद का वैश्विक खतरा बढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मुकाबला करने के सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
No comments found. Be a first comment here!