नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब धीरे धीरे सुधरते हालात के बीच वहाँ चुनाव कराने की लगातार उठ रही मांग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 2022 तक चुनाव कराए जा सकेंगे।
केंद्र शासित प्रदेश में परिसीमन आयोग के चार दिवसीय दौरे के बीच सीईसी सुशील चंद्रा ने बताया कि अगले वर्ष 5 मार्च तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पीओके के हिस्से की 24 सीटें खाली रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि परिसीमन प्रक्रिया एक जटिल प्रक्रिया जिसकी शुरुआत 1981 में की गई थी। इसके 14 साल बाद जनगणना के आधार पर 1995 में परिसीमन आयोग ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की थी। इसके बाद से अब 16 साल बाद फिर से इस प्रक्रिया का निर्वाह किया जा रहा है। साल 1995 में जम्मू-कश्मीर में 12 जिले थे, यह संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। वहीं, तहसीलों की संख्या 58 से बढ़कर 270 हो गई है। सुशील चंद्रा ने बताया कि परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 और सीटें बढ़ेंगी जिसे विधानसभा से जोड़ने की पूरी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आगे कहा परिसीमन प्रक्रिया के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा में कुल सीटें 83 से बढ़कर 90 सीटें हो जाएगी।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग हुई सर्वदलीय बैठक के कुछ सप्ताह बाद अब मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
No comments found. Be a first comment here!