बांदा, 20 जनवरी (वीएनआई)| बालू खनन से जुड़े अफसार नामक युवक की उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरेपुरवा गांव में कथित हत्या के मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। इस मामले में नरैनी के पूर्व उपजिलाधिकारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) दिवाकर सिंह ने शनिवार को बताया, "अफसार की हत्या के मामले में उनके न्यायालय में 29 जनवरी को इस बाबत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।"
उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर 2017 को अफसार का शव नरैनी के करतल रोड की खनन चैकी के नजदीक एक खेत से बरामद हुआ था। इस मामले में अफसार की पत्नी शहरू निशां की तहरीर पर नरैनी के पूर्व उपजिलाधिकारी सी.एल. सोनकर और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ नरैनी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!