नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) निर्वाचन आयोग आम चुनाव की घोषणा का इंतजार खत्म कर आज शाम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
चुनाव आयोग आज दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम पांच बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है। मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। मई के तीसरे हफ्ते में मतगणना हो सकती है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। वहीं चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। हालांकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही होंगे या नहीं इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!