श्रीनगर, 02 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर घाटी में बीते शुक्रवार को हिंसा की खबरों के बाद फिर से प्रदेश में प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है।
एक जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बीजेपी नेता की गाड़ी में आग लगा दी थी। इसके अलावा पुराने श्रीनगर के कुछ हिस्सों से भी हिंसा और झड़प की खबरें आई। पुलिस के अनुसार कुलगाम जिले के गोनीगाम गांव में दोपहर करीब एक बजे दो मारुति ओमनी गाड़ियों को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ऑफिसर ने बताया यह गाड़ियां आबिद खान और इम्तियाज हुसैन भट्ट की थीं। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं जम्मू कश्मीर के 31 अक्टूबर से संघ शासित प्रदेश में तब्दील होने के बाद हिंसा की घटनाओं के बाद प्रशासन ने फिर से कुछ प्रतिबंधों को लागू कर दिया ।
No comments found. Be a first comment here!