इस्लामाबाद, 29 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान ने आज गजनवी बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है।
पाक सेना प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण केंद्र से मिसाइल टेस्ट किया। वहीँ सेना प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक तीव्र गति से मार करने में सक्षम है। गौरतलब है कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर से समर्थन नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान ने पहले ही बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी।
No comments found. Be a first comment here!