नई दिल्ली, 8 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली में आज से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 10 सितंबर तक भारी वाहन और हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए दिल्ली में प्रवेश वर्जित कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी और हल्की कमर्शियल वाहनों की एंट्री 10 सितंबर रात 12 बजे तक बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बॉर्डर इलाके में नाकेबंदी कर भारी वाहनों को रोक रही है। दिल्ली बॉर्डर के साथ-साथ टिकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को रोका जा रहा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार बीते गुरुवार की रात 12 से लेकर 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भारी और हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि इस दौरान फल-सब्जी, दूध-राशन, सीएनजी, एलपीजी गैस वाहन, खाद्य सामग्री, चिकित्सा से संबंधि वाहन ले जाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली की अन्य सीमाओं से प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!