नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) बैसाखी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को बधाई देते हुए कहा इस त्योहार का किसानों से विशेष जुड़ाव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, बैसाखी का यह पवित्र त्योहार हर किसी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए। इस त्योहार का हमारे मेहनती किसानों और प्रकृति के साथ विशेष जुड़ाव है। हमारे खेत फलते-फूलते रहें और यह हमारे ग्रह की देखभाल के लिए हमें प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले कई दिनों में विशेष त्योहार मनाए जाएंगे, लेकिन बैसाखी का अपना ही विशेष महत्व है। ये त्योहार भारत की विविधता और श्रेष्ठ भावना को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आने वाले दिनों के सभी त्योहार हम सभी लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं।
गौरतलब है कि बैसाखी को फसलों के लिए अच्छे मौसम की शुरुआत होने का दिन माना जाता है। बैसाखी को पंजाब में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वहीं बैसाखी सिखों के 10वें गुरु गुरू गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ के स्थापना दिवस को चिह्नित करता है।