नई दिल्ली, 21 जनवरी, (वीएनआई) लंदन में एक इवेंट के दौरान ईवीएम मशीनों को हैक करने के लाइव डेमो के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने हैकिंग की रिपोर्ट को हमेशा की तरह खारिज कर दिया है।
गौरतलब है भारत के चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम मशीनों को कैसे और कितनी आसानी के साथ हैक किया जा सकता है, लंदन में इवेंट के दौरान इसका लाइव डेमो करके बताया गया। जहाँ राजनीतिक पार्टियों में इस रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है, वहीं चुनाव आयोग ने हैकिंग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के इवेंट मुर्खतापूर्ण तथ्यों पर आधारित है, जिसको लेकर ईसीआई सावधान है।
चुनाव आयोग ने कहा, हमें पता चला है कि इस प्रकार का कोई इवेंट दावा कर रहा है कि ईसीआई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले इवीएम छेड़छाड़ हो सकते हैं। इस पर अलग से जांच की जा रही है कि इस मुद्दे पर किस प्रकार से कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम भारत इलेक्ट्रॉनिक ऐंड कॉर्पोरेशल ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से बेहद कड़े सुपरविजन में बनाई जाती हैं।
No comments found. Be a first comment here!