नई दिल्ली, 29 जनवरी (वीएनआई)| सरकार की ओर से आज लोकसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया कि समावेशी विकास, रोजगार केंद्रित उद्योग और लचीले बुनियादी ढांचों को लेकर उठाए गए कदमों से कुल मिलाकर कारोबारी वातावरण बेहतर हुआ है। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, सरकार ने इस्पात, कपड़ा, चमड़ा और ऊर्जा क्षेत्र में उद्योग केंद्रित सुधार शुरू किए हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत के दीर्घकालीन विकास को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार बुनियादी ढांचा निर्माण पर भारी निवेश कर रही है। सर्वेक्षण के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचा प्रदान करने के मामले में भारत अनेक उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं से काफी आगे है। नए राष्ट्रीय राजमार्गो (एनएच) का निर्माण और राज्य राजमार्गो को एनएच में बदलना सरकार का प्राथमिक एजेंडा है।
No comments found. Be a first comment here!