नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय योजना के वादे पर नीति आयोग के वीसी को टिप्पणी करना महंगा पड़ा है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मामले को राजीव कुमार को नोटिस भेजा है।
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से देश के हर गरीब को हर माह 12 हजार रुपए की न्यूनतम आय को सुनिश्चित करने की घोषणा की जिसपर नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने टिप्पणी की है। राजीव कुमार ने कई ट्वीट करके कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने 1971 में गरीबी हटाओ, 2008 में ओआरओपी, 2013 में खाद्य सुरक्षा बिल का वायदा करके चुनाव जीता था लेकिन इन वादों को वह पूरा नहीं कर सकी। कुछ इसी तरह का अलोकप्रिय कदम है न्यूनतम आय योजना। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि न्यूनतम आय पर कुल खर्च जीडीपी का 2 फीसदी और कुल बजट का 13 फीसदी है। ऐसे में यह योजना इस बात को सुनिश्चित करेगी कि लोगों की वास्तविक जरूरतें पूरी नहीं पाएंगी।
वहीं चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मामले में नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार को उनके बयान की वजह से नोटिस भेजा है। गौरतलब है आचार संहिता के लागू होने के बाद कोई भी सरकारी कर्मचारी सरकार के समर्थन में बयान नहीं दे सकता है, चुनाव आयोग ने राजीव कुमार से दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
No comments found. Be a first comment here!