नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर नमो टीवी के प्रसारण पर सवाल पूछा है किया जा रहा है।
भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पूछा है कि नमो टीवी पर जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है क्या उसे मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी से अनुमति ली गई थी, क्योंकि यह सभी राजनीतिक प्रचार के लिए अनिवार्य है। चुनाव आयोग ने पूछा है कि क्या नमो टीवी को ऑन एयर करने से पहले इसकी कंटेन्ट को सर्टिफाई किया गया था। अगर इसे सर्टिफाई नहीं किया गया तो इसकी क्या वजह थी। चुनाव आयोग इस बात की पुष्टि करना चाहता है कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रचार को आचार संहिता के आधार पर प्रसारित किया जा रहा है या नहीं। गौरतलब है लोकसभा चुनाव के बीच जिस तरह से नमो टीवी की शुरुआत हुई है उसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस चैनल को पार्टी का प्रचार माध्यम बताया है। वहीं नमो टीवी का पूरा खर्च भारतीय जनता पार्टी वहन कर रही है। चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!