नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच बीते मंगलवार देर रात बिहार के कई जिलों में 5.3 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जबकि भूकंप का केंद्र बिहार सीमा से सटे नेपाल के दोलखा जिले में था।
एक जानकारी के अनुसार नेपाल में आए इस भूकंप के कारण बिहार के कई जिलों में कंपन महसूस किया गया। देर रात करीब 11 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके आए, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। वहीँ नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में इसका असर मुजफ्फरपुर में महसूस किए गए। जबकि मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी और समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में इस भूकंप के झटके को महसूस किए गए।
No comments found. Be a first comment here!