कैलिफ़ोर्निया 16 सितंबर(वीएनआई)फ़ेसबुक जल्द ही हम सबके लिये डिसलाइक बटन भी शुरू कर रहा है होगा जिसके तहत पसंद ना आने वाली पोस्ट को डिसलाईक कर सकते हैं यह जानकारी फ़ेसबुक के संस्थापक ने दी, फ़ेसबुक के कैलिफ़ोर्निया स्थित मुख्यालय में सवाल-जवाब सत्र में फ़ेसबुक के संस्थापक 31 वर्षीय मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा कि यह बटन लोगों के लिए सहानुभूति व्यक्त करने का तरीक़ा होगा.उनके अनुसार फ़ेसबुक इसे जल्द ही टेस्ट करेगा.ज़ुकरबर्ग ने कहा कि हालांकि वो नहीं चाहते कि यूज़र इसके ज़रिए पोस्ट्स को डाउनवोट (क्रम में नीचे) करें, उन्होंने कहा कि यह ऐसे वक़्त के लिए होगा जब दुख से जुड़ी पोस्ट्स पर लाइक पोस्ट करना अंसेवदनशील हो जाता है.
फ़ेसबुक ने 2009 में लाइक बटन का विकल्प दिया था और तभी से डिसलाइक (नापसंद) के विकल्प की मांग की जाती रही है.ज़ुकरबर्ग ने कहा कि लोग सालों से डिसलाइक बटन की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि कुछ खुद महीनो पहले तक मार्क जुकरबर्ग कुछ कारणों के चलते नही चाहते थे कि फेसबुक पर कभी भी डिसलाइक का बटन आये, उन्होने कहा था कि जो हम सोचते हैं कि अच्छा है जरूरी नहीं है कि वो दुनिया की नजर में अच्छा हो, लेकिन जब आपकी पसंद को दुनिया नकार देती है तो आपके सेंटीमेंट को ठेस पहुंचती है। इसीलिये अगर आपके पोस्ट पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक पड़े तो आपकी भावनाओं को निश्चित तौर पर ठेस पहुंचेगी, इसीलिये फेसबुक इस बटन को रखना नहीं चाहता है। अगर कोई व्यक्ति लोगों के उत्साहवर्धन के लिये कुछ पोस्ट करता है और उस पर डिसलाइक पड़ते हैं, तो जिन लोगों का उत्साहवर्धन होने वाला भी होगा, वो नहीं होगा। विज्ञापनदाता इस बटन को इसलिये नहीं चाहेंगे, क्योंकि अगर उनके उत्पाद पर ज्यादा डिसलाइक पड़े तो उनकी ब्रांड वैल्यू खतरे में पड़ जायेगी। रही बात किसी पोस्ट पर नकारात्मक फीलिंग को एक्सप्रेस करने की, तो उसके लिये कमेंट सेक्शन है, जिसका इस्तेमाल आम लोग आसानी से कर सकते हैं।