नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियों के साथ बातचीत में साफ कह दिया है कि रूस के साथ एस-400 डील के संबंध में भारत कोई भी फैसला राष्ट्रहित में ही लेगा।
केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियों के बीच यह पहली बातचीत थी। दोनों नेताओं ने इसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया।अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
वहीं जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से रूस के साथ हुई एस-400 डील को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे कई देशों के साथ संबंध हैं... उनका अपना इतिहास है। हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध सहयोग पर आधारित हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा, प्रवासी और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
No comments found. Be a first comment here!