वॉशिंगटन, 20 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और अमेरिका के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत के लिए अमेरिकी दौरे पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाले अमेरिकी नेताओं के लिए कड़ा रुख अपनाया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस वुमन प्रमिला जयपाल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि जो लोग जम्मू-कश्मीर की स्थिति समझने में सक्षम नहीं हैं उनसे बात करना चाहिए इसलिए हमने कई सांसदों समेत प्रमिला जयपाल से भी न मिलने का फैसला किया है। मैं उन लोगों से मिलना चाहता हूं जो कि खुले मन से समस्याओं पर बात करना चाहते हैं। जो लोग पहले से ही अपनी सोच बना चुके हैं, उनसे बात करने का कोई फायदा नहीं है।
गौरतलब है प्रमिला ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की आलोचना की थी। जयपाल ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने का विरोध किया गया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि कश्मीर में सभी प्रतिबंधों को तुरंत हटा लिया जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!