नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) देश में नए कृषि बिल के खिलाफ पिछले13 दिनों से सिंधु बार्डर पर किसानों का जारी आंदोलन के बीच सरकार से हुई बातचीत के दौरान कोई हल न निकलने के बाद किसान संगठनों ने आज 'भारत बंद' का आह्वान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया है। आज भारत बंद के तहत सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा।
गौरतलब है कि इस आंदोलन में पंजाब , गुजरात, हरियाणा , उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के किसान शामिल हैं। वहीं इस बंद को अब कांग्रेस, बसपा, टीआरएस, आरजेडी, आप समेत अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। जबकि एनसीपी सु्प्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार को चेताया है कि बातचीत से हल जल्द निकाले सरकार अन्यथा ये आंदोलन केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहेगा।