नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी छात्रों के हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
गौरतलब है जेएनयू के छात्रों ने सोमवार को दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते कई स्थानों पर जाम लग गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के बाद से मामला और गरम हो गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन में कई तरह के कानूनों का उल्लघन हुआ जिसके बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।
No comments found. Be a first comment here!