नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत जारी दूसरी लहर से बिगड़े हालत के बीच आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से बनाई गई एंटी कोरोना दवा 2-डीजी की पहली खेफ आज बाजार में लॉन्च हो गई है। में लॉन्च की गई है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ की एंटी कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज पहली खेप को लॉन्च किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा के बारे में बताते हुए कहा, उम्मीद है कि ये ड्रग एक नई किरण बने। मुझे बताया गया, कि इसके प्रयोग (2-डीजी) से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन पर निर्भरता भी लगभग 40 फीसदी तक कम देखने को मिली है। इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है। इसे ओआरएस घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे।
गौरतलब है मार्केट में आते ही ये दवा एक-दो दिनों बाद कोरोना मरीजों को मिलने लगेगी। बताया जा रहा है जब ये दवा 2-डीजी मरीज के शरीर में जाती है तो ये वायरस द्वारा संक्रमित कोशिकाओं के अंदर जाकर जमा हो जाती है। जिसके बाद ये ड्रग वायरस सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर संक्रमण को बढ़ने से रोकती है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में तैयार हुई है।